Trending News

रबी सीजन में बुवाई तेज, अजमेर जिले में 1750 एमटी यूरिया की आपूर्ति से किसानों को राहत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 30-Nov-2025
:

अजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर जिले में रबी मौसम में अब तक 327178 हैक्टर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है, जिसमें से लगभग आधा रकबा चने का है। अन्य मुख्य फसलों में सरसों, गेहूं, जौ, सब्जियां और हरा चारा शामिल हैं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक संजय तनेजा ने बताया कि केकड़ी, सावर और सरवाड़ क्षेत्रों में सरसों और गेहूं का रकबा अधिक होने से उर्वरक की खपत भी अधिक है।

इस वर्ष अच्छी बारिश होने से सिंचाई जल की उपलब्धता बढ़ी है, जिससे जिले में बुवाई का रकबा भी बढ़ा है और किसान एक साथ बुवाई कर पाए हैं। इससे उर्वरक की आवश्यकता भी एक साथ उत्पन्न हुई। स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम क्षेत्र के किसानों के लिए सहकारी समितियों पर यूरिया आपूर्ति की लगातार मांग कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप दौराई रेल्वे लोडिंग प्वाइंट पर इफको की एक रैक का प्लेसमेंट मिल पाया है।

इस आवंटन से केकड़ी, सावर, सरवाड़ सहित सम्पूर्ण जिले में 1750 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति संभव हुई है। लगभग 702 मैट्रिक टन यूरिया विभिन्न सहकारी समितियों को आपूर्ति की जा चुकी है, जबकि शेष आपूर्ति जारी है। सहकारी समितियों पर सुलभ वितरण प्रबंधन एवं निरंतर पर्यवेक्षण के लिए उपखण्ड अधिकारी सावर, केकड़ी और सरवाड़ के स्तर पर आदेश जारी कर कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

दौराई रैक प्वाइंट से नागौर को 150 टन, ब्यावर को 300 टन, टोंक को 700 टन तथा जयपुर को 200 टन का आवंटन किया गया है। समय पर आपूर्ति मिलने से किसानों को राहत मिली है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News