Trending News

रोमियो लेन पर चला बुलडोजर: आग कांड के बाद लूथरा बंधु अंडरस्कैनर, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Dec-2025
:

अधिकारियों के अनुसार सरकारी जमीन पर कथित तौर पर निर्मित रेस्तरां को सील किए जाने के बाद वागाटोर स्थित रोमियो लेन को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। रोमियो लेन स्थित बर्च रेस्तरां के मालिक लूथरा बंधुओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और उनकी कानूनी टीम के एक वकील ने पुष्टि की है कि सत्र न्यायालय में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। इसी बीच कई रिपोर्टों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हवाले से कहा गया है कि अरपोरा नाइटक्लब चलाने वाले इन बंधुओं के स्वामित्व वाली एक बीच शैक को भी ध्वस्त किया जाना तय है। अरपोरा नाइटक्लब में पिछले सप्ताह लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हुई थी।

बर्च बाय रोमियो लेन में हुई आग की जांच जारी है। पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने कहा कि सीबीआई और इंटरपोल के साथ समन्वय किया गया है और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 7 दिसंबर को आग लगने के कुछ ही घंटों में सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भर चुके थे। इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ नोटिस जारी किया है ताकि उन्हें ढूंढा जा सके और प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंबित रहने तक अस्थायी रूप से हिरासत में रखा जा सके। उधर, गोवा पुलिस बुधवार को बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को 25 लोगों की जान लेने वाली आगजनी की घटना के सिलसिले में सनलाइट कॉलोनी क्राइम ब्रांच कार्यालय ले आई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News