Trending News

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का शुभारम्भ, विकास कार्यों को मिली नई गति

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Dec-2025
:

अजमेर, 1 दिसम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना का सोमवार को भव्य शुभारम्भ किया गया। योजना का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई विस्तृत विवरणिका का भी विमोचन किया गया।

नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवासीय योजना के साथ सीसी रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना और अन्य विकास कार्य यह दर्शाते हैं कि अजमेर निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि योजना में भूखण्डों की आवासीय आरक्षित दर 14 हजार 700 रुपये प्रति वर्गमीटर है। आर्थिक रूप से कमजोर, ईडब्ल्यूएस एवं अल्प आय वर्ग के कुल 202 भूखण्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें 45 वर्गमीटर के 132 भूखण्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तथा 75 वर्गमीटर के 70 भूखण्ड निम्न आय वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवंटन दर 7350 रुपये प्रति वर्गमीटर तथा अल्प आय वर्ग के लिए आवंटन दर 11760 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

उन्होंने कहा कि योजना में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान, वाटर बॉडी, खेल मैदान, ग्रीन जोन और आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है, जिससे यह नगर के लिए एक आदर्श और सुनियोजित आवासीय क्षेत्र बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहे और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी प्रकार राज्य सरकार भी विभिन्न नगरों में योजनाबद्ध रूप से आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं का विकास कर रही है, जिससे किफायती दरों पर भूखण्ड और आवास उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की सीमाओं के विस्तार से भविष्य में आवासीय योजनाओं के लिए अधिक भूमि उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमणों के कारण मुख्य मार्गों और आवासीय कॉलोनियों में उत्पन्न समस्याओं का समाधान आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्याप्त अतिक्रमणों का चिन्हीकरण कर उन्हें हटाया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविर में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए दिसंबर माह में फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को त्वरित राहत मिल सकेगी।

उन्होंने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था तभी सफल होगी जब आमजन भी कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने बेटियों की उपलब्धियों का उल्लेख कर कहा कि प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में बेटियां परचम लहरा रही हैं। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम 'एक पेड़ मां के नाम' का हवाला देते हुए कहा कि लगाए गए पेड़ों की उचित देखरेख भी आवश्यक है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले समय में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इस आवासीय योजना का शुभारम्भ उन प्रयासों को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह योजना अपने घर का सपना साकार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर के लिए स्वीकृत योजनाएं अब तेजी से धरातल पर उतर रही हैं, जिससे अजमेर शहर प्रदेश में और अधिक उभर कर सामने आएगा। उन्होंने अधिकारियों से पारदर्शिता सुनिश्चित करने, अतिक्रमणों पर कार्यवाही करने और समयबद्ध बजट घोषणाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन शुरू हुई यह योजना क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों के नए द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पार्क, सीवरेज, सड़क, खेल मैदान जैसी मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध होंगी, जिससे माखूपुरा क्षेत्र की संरचना और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि योजना में कुल 288 भूखण्ड हैं, जिनमें से बड़ा हिस्सा कमजोर और अल्प आय वर्ग को समर्पित है। उन्होंने कहा कि योजना शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर स्थित होने से इसकी पहचान अलग होगी और क्षेत्र भविष्य में तेजी से विकसित होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को मुख्य सड़कों और आवासीय योजनाओं में अवैध अतिक्रमण पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा मुख्य मार्ग पर डेयरी बूथ नहीं लगाने के निर्देश दिए।

अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लिए आवासीय योजना के आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हटूंडी तिराहा से नसीराबाद रोड तक 12.5 किमी लंबे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट स्थापना का कार्य 274 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है, जिससे लगभग 20 गांवों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया गया है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था मजबूत होगी।

इस अवसर पर रमेश सोनी, नीरज जैन, राजेश घाटे, रविंद्र सिंह जादौन, काजल जेठवानी, हितेश डाबरिया, भवानी सिंह जेदिया, रजनीश चौहान, दिलावर चौहान, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिंह शेखावत, सोहन सिंह रावत, सीमा गोस्वामी, रीना कुशवाहा, मधु भारद्वाज गोविंदराज, मोहन लालवानी, रोहित सोगरा, चेतन, भोपाल कांत, सागर झमनानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News