Trending News

गीता जयंती पर भव्य आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Dec-2025
:

अजमेर, एक दिसम्बर। गीता जयंती के पावन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर एक भव्य और गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों के पुजारी, संत-विद्वान और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। देवनानी ने गीता जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गीता मात्र एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला सनातन मार्गदर्शन है, जो मनुष्य को कर्तव्य, सत्य और धर्म के प्रति जागरूक करता है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कृष्ण ने युद्धभूमि में अर्जुन को जीवन, धर्म और कर्तव्य का वास्तविक बोध कराया, उसी प्रकार गीता आज भी प्रत्येक व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों में सही दिशा प्रदान करती है। समाज में तनाव, मतभेद और संघर्ष दूर करने के लिए गीता के उपदेश उपयोगी हैं। गीता कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग के माध्यम से संतुलित जीवन का मार्ग दिखाती है।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडितों द्वारा मंगलाचरण और गीता के 18 अध्यायों से चुने गए श्लोकों के सामूहिक पाठ से हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। पुजारियों ने गीता के विभिन्न प्रसंगों, विशेषकर अर्जुन-विषाद योग और कर्मयोग के संदेशों पर प्रकाश डाला।

मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिरों से आए पुजारियों का शॉल ओढ़ाकर और पुस्तक पंच निष्ठा, पूज्य गोविन्द गुरू, डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा महाराणा प्रताप पुस्तक भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पुजारी समाज में संस्कार, आध्यात्मिकता और सकारात्मकता के संवाहक होते हैं और उनका सम्मान करना संस्कृति के सम्मान के समान है।

कार्यक्रम में जिले के प्रमुख धार्मिक ट्रस्टों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने गीता जयंती को उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया। कुछ संगठनों ने गीता को स्कूलों में नैतिक शिक्षा के रूप में शामिल करने का सुझाव भी दिया।

अंत में सभी उपस्थितजनों ने विश्व शांति, समाज में सद्भाव, राष्ट्र की उन्नति और परिवारों के कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना की। अध्यक्ष ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक शक्ति उसकी आध्यात्मिकता में निहित है और गीता का संदेश इसे और अधिक मजबूती प्रदान करता है।

इस अवसर पर राजगढ़ भैरव धाम के चम्पालाल महाराज, चित्रकूट धाम पुष्कर के संत पाठक महाराज, लोहागल रोड शिवकुंड के कन्हैयालाल, आगरा गेट गणेश मंदिर के महन्त घनश्याम, बालूगोमा गली आगरा गेट कार्यसिद्ध गणेश मंदिर के रामलाल अग्रवाल, आगरा गेट बालाजी मंदिर के अनूप शर्मा, आगरा गेट शिवसागर मंदिर के महन्त प्रकाश और सीताराम, पट्टीकटला आगरागेट नया लक्ष्मीनारायण मंदिर के रवि, शिवबाग नया बाजार अद्र्धचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर के श्याम, नया बाजार रघुनाथ मंदिर के सतीश उपाध्याय, होलीदड़ा सत्यनारायण मंदिर के किशन गोपाल, होलीदड़ा नृसिंह मंदिर के श्यामशरण, होलीदड़ा बालाजी मंदिर के चन्द्रस्वरूप दाधीच, घी मण्डी नया बाजार चारभुजा मंदिर के मुकेश कुमार शर्मा, नला बाजार बालाजी मंदिर के रमेश गुरू, कायस्थ मोहल्ला चारभुजा मंदिर के विष्णु, पुरानी मण्डी सैन मंदिर के राधेश्याम और रामअवतार, पुरानी मण्डी रामद्वारा के रामकिशोर और उतमराम, कड़क्का चौक कृष्ण परनामी मंदिर के तिलक, घी मण्डी जागेश्वर मंदिर के सुनील दाधीच, जाटियावास भैरू मंदिर के उमेश चन्द्र शर्मा, थाने के सामने खाइलेण्ड ट्रेफिक शिव मंदिर-राजराजेश्वर मंदिर के बाबू लाल, घसेटी मोहल्ला माताजी मंदिर के अनिल ओझा, धान मंडी शिव मंदिर के खन्ना लाल, गंज कल्याण मंदिर के पण्डित श्याम सुन्दर, गंज सन्यास आश्रम के स्वामी शिवज्योती नन्द महाराज, देहली गेट शनि मंदिर के पण्डित नन्दकिशोर, ऋषि घाटी स्वर्णकार बगीची ठाकुर मंदिर के पण्डित बनवारी तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पण्डित प्रफ्फुल उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News