Trending News

फ्लैगशिप योजनाओं और विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट में हुई गहन समीक्षा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Dec-2025
:

अजमेर, एक दिसंबर। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को 30 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने, योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा जिले की समग्र रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए।

लोकबंधु ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को तारबंदी, फार्म पॉन्ड तथा स्प्रिंक्लर संबंधी प्राप्त आवेदनों को लक्ष्य अनुरूप लाभान्वित करते हुए प्रगति बढ़ाने और किसानों को योजनाओं की प्रक्रिया एवं उपयोगिता की सरल जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला अधिकारिता विभाग की समीक्षा में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए निजी अस्पतालों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीएम-अभीम में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को हर घर जल योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के अनुसार सभी जल कनेक्शन समय पर जारी करने तथा अमृत योजना में स्वीकृत कार्यों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को अटल प्रगति पथ एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में पंच गौरव से जुड़े स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को कर्म भूमि से मातृभूमि के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संरक्षण कार्य करने, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना तथा अन्य ग्रामीण विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित कार्य पूर्ण कर आमजन को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने लंबित बजट घोषणाओं से जुड़े सभी कार्य विभागीय एवं जिला स्तर पर समयबद्ध रूप से पूर्ण कर राज्य को प्रेषित करने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने तथा राज्य आपदा कोष के अंतर्गत स्वीकृत जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं चिकित्सालयों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति नियमित अद्यतन करने और स्वयं निगरानी रखते हुए संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News