Trending News

जिला परिषद की साधारण सभा में विकास कार्यों और नवाचारों की सराहना

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Dec-2025
:

अजमेर, 2 दिसम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इसमें सदस्यों ने विगत अवधि में जिला परिषद द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों, नवाचारों एवं जनकल्याणकारी पहलों पर विस्तार से चर्चा की। सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद ने ग्रामीण अंचलों तक सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाने और आमजन को राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि अधिकारियों का जिला परिषद के कार्यों में सहयोग रहा। सभी कार्य व्यापक जनहित को देखते हुए किए गए। वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने कार्य की गति बढ़ाई। जिला परिषद आपके द्वार में सभी विभागों ने क्षेत्र में जाकर कार्य किया, जिससे योजनाओं को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना संभव हुआ। प्रत्येक बुधवार को जनसुनवाई के माध्यम से कई प्रकरण निस्तारित किए गए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि किए गए कार्य पूरे दल की उपलब्धि होते हैं। सामूहिक प्रयासों से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वामित्व योजना की रैंकिंग में सुधार हुआ है। विभागीय अधिकारियों को स्वविवेक से नियमानुसार सकारात्मक निर्णय लेने और कार्य को पूरी ऊर्जा से करने का आह्वान किया।

भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर गरीब को गणेश मानकर सेवा भाव से कार्य हुए। बजट आवंटन संतुलित रखते हुए सर्वहितकारी विकास को प्राथमिकता दी गई। जिला परिषद आपके द्वार अभियान से वंचित वर्गों को लाभ मिला। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन स्वीकृतियाँ, दिव्यांगजन उपकरण वितरण और अन्य सामाजिक हित के कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए। विद्यालयों में खेल मैदान, शीतल जल और शिक्षण-अधिगम वातावरण सुदृढ़ करने के कार्य भी उल्लेखनीय रहे।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद में कार्यरत मुख्य कार्यकारी अधिकारी से लेकर समस्त कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से कार्य किया है। कई सदस्य समय-समय पर विधायक, मंत्री एवं अन्य पदों पर पहुंचते रहे हैं। वर्तमान सदस्य भी जनता के कार्यों को प्राथमिकता देकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें।

उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी ने कहा कि इस कार्यकाल में अधिकारियों के साथ मधुर सम्बन्ध रहे, जिससे अपेक्षाकृत अधिक जनहित कार्य संभव हुए। जिला परिषद जनप्रतिनिधि के रूप में एक शुरुआत मानी जा सकती है, जहां से व्यक्ति आगे उच्च पदों तक पहुंच सकता है। जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला ने कहा कि सर्वाधिक फण्ड उपलब्ध करवाया गया, जिससे कई जनहित कार्य सम्पन्न हुए। इसमें अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा से कार्य किया।

सुरज्ञान ने कहा कि महिला के रूप में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा का विशेष सहयोग मिला। दिलीप पचार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय से रिकॉर्ड स्तर तक विकास कार्य हुए। श्रवण सिंह रावत ने कहा कि सहयोग से विकास कार्यों की गति बढ़ी। राजेन्द्र बागड़ी ने कहा कि जिला प्रमुख के नवाचारों से आमजन अत्यधिक लाभान्वित हुए। जगदीश गोरा ने कहा कि ग्रामीणों के अनेक कार्य सहजता से संपादित हुए और समस्याओं का त्वरित समाधान मिला।

पूर्व जिला प्रमुख पहाड़िया ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जिला परिषद ने शिक्षा सुदृढ़ीकरण, जल संरक्षण, ग्रामीण अंचलों में प्रशासन की पहुंच बढ़ाने और जनहित कार्यों को प्राथमिकता दी। विभागीय समन्वय से कई योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि अब युवाओं को आगे लाने के लिए वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवदान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र, जिला आयोजना अधिकारी रूद्रा रेणु सहित विभागीय अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का समन्वय दीपेन्द्र सिंह ने किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News