एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 सुपरवाइजर राज्य स्तर पर सम्मानित
अजमेर, 2 दिसम्बर। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित समारोह में राज्य स्तर पर चयनित जिले के 11 सुपरवाइजर को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में किशनगढ़ विधानसभा के सुपरवाइजर मुकेश कुमार वैष्णव, जितेंद्र कुमार ओझा, आजाद बाकलीवाल, वीर सिंह और फखरुद्दीन खान चौहान, नसीराबाद विधानसभा से पर्यवेक्षक देवीलाल रेगर, केकड़ी विधानसभा से पर्यवेक्षक बालूराम धाकड़, जयकांत शर्मा, विजय सिंह मीणा और हंसराज मीणा को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ और जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर पुष्कर विधानसभा से पर्यवेक्षक श्योजी राम जाट, राजकुमार बावरी, सोहन लाल और दशरथ सिंह, अजमेर उत्तर विधानसभा से नंद किशोर प्रजापति, राजेंद्र सिंह कसाना और संतराम, अजमेर दक्षिण विधानसभा से पर्यवेक्षक चंद्र शेखर शर्मा तथा किशनगढ़ विधानसभा से पर्यवेक्षक सहायक किशोर नाथ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के तहत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला और नरेंद्र कुमार मीणा सहित सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास