Rk गर्ल्स कॉलेज में रक्तदान शिविर हुआ आयोजित, छात्राओं ने दिखाया सेवा-भाव
किशनगढ़। रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज, किशनगढ़ में महाविद्यालय और HDFC बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान एवं नेत्र-जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और युवाओं में सेवा-भाव को प्रोत्साहित करना रहा।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक और सचिव सुभाष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे बड़ा उपहार है और ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। उन्होंने छात्राओं से इस प्रकार की गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेने की अपील की।
प्राचार्य शैलेन्द्र पाटनी ने “रक्तदान महादान” की भावना पर जोर देते हुए कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करता है और यह संयुक्त शिविर इसी सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
शिविर में विशिष्ट अतिथि मुरली मेंघानी और मितुल जानी (ब्रांच मैनेजर, HDFC बैंक) ने युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना समय की आवश्यकता बताया। मुख्य अतिथि सोनिया मीणा ने कहा कि नियमित रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
रक्तदान के साथ महाविद्यालय में नेत्र-जांच शिविर भी आयोजित किया गया। राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल किशनगढ़ की टीम में नेत्र विशेषज्ञ योगेश, प्रशांत पारीक और तकनीकी सहयोगी आत्माराम देवनानी ने छात्राओं, स्वयंसेवकों और रक्तदाताओं की नेत्र-जांच की तथा आवश्यक परामर्श दिए। टीम ने निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, आंखों का दबाव, रिफ्रैक्शन और सामान्य नेत्र समस्याओं की जांच की। कई छात्राओं ने पहली बार विस्तृत नेत्र-जांच कराई। शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिसे महाविद्यालय और NSS इकाई की उल्लेखनीय उपलब्धि माना गया।
HDFC बैंक से आशीष कुमार जोशी, आशीष रावत, अक्षय मंत्री और रिया कंवर उपस्थित रहे। वहीं राजकीय YN हॉस्पिटल की टीम में रामावतार सिंह, चेतना, विष्णु देवी शर्मा, श्योराम चौधरी, राजू बिछर, धर्मराज गुर्जर, महेश प्रजापत, नीरज सिंघल, दीपक प्रजापत, एकता मान और गोपाल लाल ने रक्तदान प्रक्रिया और स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग दिया।
कार्यक्रम समन्वयक और NSS प्रभारी रूचि मिश्रा तथा राधा गुप्ता ने बताया कि शिविर में NSS, NCC, स्काउट और उन्नत भारत अभियान के स्वयंसेवकों ने अनुशासित व सक्रिय योगदान दिया। छात्राओं ने अतिथियों का मार्च-पास्ट के साथ स्वागत किया। महाविद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और सभी रक्तदाताओं व छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह संयुक्त प्रयास महाविद्यालय की सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण बना।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास