मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
किशनगढ़। नगर के मुख्य मार्गों पर सड़क के दोनों किनारों पर गौवंश के बैठे रहने से आए दिन दुर्घटना की स्थिति बन जाती है। कई बार वाहन टकरा जाने से गौवंश घायल हो जाते हैं और कई बार आपस में भिड़ंत के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को चोट लगने तक की नौबत आ जाती है। इसी मुद्दे सहित विभिन्न आम समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के शिष्टमंडल ने नगर परिषद आयुक्त सीता वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
शंभु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शीघ्राति शीघ्र अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में अनदेखी या लापरवाही बरती गई तो रालोपा जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी। शर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। प्रत्येक वार्ड में कचरे के ढेर और गंदगी से भरी नालियां देखने को मिलती हैं, जिनकी सड़ांध और बदबू से लोगों का आना-जाना तक दूभर हो रहा है। उन्होंने मांग की कि किशनगढ़ स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि नगर पूर्णतया स्वच्छ बन सके।
आम लोगों के लंबित पट्टों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। शिष्टमंडल ने कहा कि जिन लोगों की राशि जमा हो चुकी है, उन्हें शीघ्राति शीघ्र पट्टे जारी कर राहत दी जाए।
शिष्टमंडल में रामस्वरूप चौधरी, गोपाल माहेश्वरी, रेणु प्रलापत, प्रहलाद गुर्जर, मान सिंह रावत, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास