अंध विद्यालय में जिले के कलक्टर लोक बन्धु ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
अजमेर, 3 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में हुआ। प्रधानाचार्य अर्पण कुमार चौधरी ने ब्रेल प्रदर्शनी, प्रतिभा सम्मान समारोह और राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी दी।
ब्रेल प्रदर्शनी
जिला कलक्टर ने ब्रेल प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इसमें नेत्रहीन एवं दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और मनोरंजन से संबंधित विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन देखा गया।
प्रतिभा सम्मान
अंध विद्यालय के तीन पूर्व छात्रों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर जिला कलक्टर ने साफा पहनाकर और चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया। यह राजस्थान के किसी भी सरकारी विद्यालय से एक साथ तीन बच्चों के आरएएस में चयन का एकमात्र उदाहरण है। सम्मानित पूर्व छात्रों में नंदकिशोर जाजड़ा, मुकेश कीर और भैरूलाल मेघवंशी शामिल थे। कार्यक्रम में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सिमरनजीत कौर का भी सम्मान किया गया। संचालन उप प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने किया।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
जिला कलक्टर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में सिक्का उछालकर टॉस किया। प्रतियोगिता में जोधपुर, उदयपुर और अजमेर के अंध विद्यालयों के दृष्टिबाधित बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 5 दिसम्बर को होगा। इस अवसर पर जयराम मीणा, संदीप त्रिवेदी, सुभाष शर्मा, नासिर खान, रवि चौहान, सुनीता राठौर, अनीता यादव, भंवरलाल सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं उपस्थित थीं। अंत में पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास