Trending News

सैटेलाइट चिकित्सालय में लोक बन्धु का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 03-Dec-2025
:

अजमेर, 3 दिसंबर। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बुधवार को राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय आदर्श नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ प्रत्येक मरीज तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष रूप से शौचालयों में समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद लोक बन्धु ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का निरीक्षण किया। स्टाफ ने बताया कि योजना में लाभांवित आईपीडी मरीजों की संख्या 1200 है और भर्ती मरीजों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रथम तल स्थित जनरल वार्ड में मरीजों से इलाज और स्टाफ व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई, जिसे संतोषजनक पाया गया। तृतीय तल पर प्री-फेब्रिकेटेड वार्ड का निरीक्षण भी संतोषजनक रहा।

उन्होंने भूतल स्थित हेल्प डेस्क के सामने डीडीसी 3 का भी निरीक्षण किया। यहां दवाइयों की एक्सपायरी व इश्यू तिथियों की जानकारी ली। आशिक मात्रा होने पर दवाइयों को अग्रिम उपलब्ध कराने तथा अवधिपार दवाओं का संधारण नियमों के अनुसार करने के निर्देश दिए। फार्मासिस्ट और ऑपरेटर द्वारा दी गई समस्त जानकारी संतोषजनक पाई गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News