संस्कृति संरक्षण से वर्तमान चुनौतियों का समाधान : महिला पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक
किशनगढ़। महिला पतंजलि योग समिति किशनगढ़ की लक्ष्मी नारायण मंदिर योग कक्षा में मासिक बैठक आयोजित हुई। कक्षा की संचालिका जिला प्रभारी सरोज मालू ने कहा कि योग, यज्ञ, आयुर्वेद और स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न सिर्फ भारतीय संस्कृति का संरक्षण करते हैं, बल्कि आज के समय की बड़ी चुनौतियों—जैसे बीमारियों से ग्रस्त समाज, युवा पीढ़ी में बढ़ता तनाव और मानसिक असंतुलन—का प्रभावी समाधान भी प्रदान करते हैं। पूर्णिमा यज्ञ में विभिन्न कक्षाओं से योग साधिका बहनों ने सहभागिता की।
बैठक में संगठन प्रभारी सरोज शर्मा, सह प्रभारी मंजू कुमावत, कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल और संगठन मंत्री सुमन शर्मा मौजूद रहीं। इसमें प्रत्येक वार्ड और गांव में महिला पतंजलि योग समिति के गठन का निर्णय लिया गया। पिछले सप्ताह हरिद्वार से प्रशिक्षित मुख्य योग शिक्षक सुमन गोयल, नेहा अग्रवाल, ममता शर्मा, अंजू दोषी, चांदनी शर्मा, अंजलि अग्रवाल, मधु लखोटिया और मंजू राठी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी रितु मंगनानी ने बताया कि आर्य समाज, दाधीच भवन और इंदिरा नगर से प्रिया नरूका, शारदा शर्मा, सुनीता शर्मा सहित कुल 30 योग साधिकाओं ने बैठक और यज्ञ में भाग लिया। अगली पूर्णिमा को यज्ञ इंदिरा नगर योग कक्षा में करने का निर्णय लिया गया।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास