प्रेसीडेंसी स्कूल में पहली बार रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया स्पीड और संतुलन का जज्बा
अजमेर। प्रेसीडेंसी स्कूल में 6 और 7 दिसंबर को पहली बार आयोजित हुई रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रही। खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य और एकेडमिक डायरेक्टर ए. पी. शर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का आधार हैं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना का निर्माण करते हैं।
प्रतियोगिता में 12 विभिन्न विद्यालयों और चार क्लबों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग आयु वर्गों में एडजस्ट बॉल 100 मीटर, क्वॉड 200 मीटर और इन-लाइन 200 मीटर जैसी रोमांचक स्पर्धाएँ कराई गईं। प्रतिभागियों ने अपने संतुलन, गति और कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया। बच्चों की सक्रिय भागीदारी और अभिभावकों का जोश विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
स्वर्ण पदक विजेताओं में अमय शर्मा, निरपेक्ष नवदीप, भव्यंश मेघवंशी, हिमांक सिंह, आदिम हुसैन खान, तक्षण कुमावत, दर्शन कुमार, ईशान चरण, इशिता खोरवाल, दिशा जैन, कृशिका बुलचंदानी, प्रियांशी रावत, भाविका रामचंदानी, एलिजा खान, नैन भारद्वाज और वेदांशी अरोड़ा शामिल रहे।
रजत पदक शौर्य, पवन, निर्भय, युवराज, अयनांश, दर्श, देविट, तनिष्क, हर्षिका, हितिशा, कृतिका, वीनाया, हिमांशी, नंदिनी और माहि ने जीता।
कांस्य पदक योकेश, भविष्य, लक्षित, वेदांत सिंह, आरुष, अभियुक्त, संजना, माही, वैष्णवी, अक्षरा और प्रिशा ने अपने नाम किया।
विद्यालय के चेयरमैन जी. एस. सिंघवी का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों में आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं। विद्यालय की डायरेक्टर गरिमा सिंघवी का मानना है कि आधुनिक खेलों में भागीदारी से विद्यार्थी न केवल फिट रहते हैं, बल्कि भविष्य में ऐसे आयोजन उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार भी करेंगे।
रोलर बास्केटबॉल और ड्रिबल बॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मैच 7 दिसंबर रविवार को विद्यालय परिसर में खेले जाएंगे।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास