प्रेसीडेंसी स्कूल में हब एंड स्पोक मीटिंग आयोजित, 13 स्कूलों ने की भागीदारी
अजमेर। स्थानीय प्रेसीडेंसी स्कूल में हब एंड स्पोक स्कूलों की पहली बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें शहर के 13 प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्यों और काउंसलरों ने हिस्सा लिया। यह सीबीएसई की महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत छात्रों के मानसिक संतुलन को मजबूत बनाने और उनके कैरियर चयन में सहयोग देने पर काम किया जाता है। एक सुनियोजित कार्ययोजना के साथ सभी सदस्य विद्यालय छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
प्रेसीडेंसी स्कूल के प्राचार्य शर्मा ने विद्यालयों में छात्र सहयोगी वातावरण के निर्माण पर जोर देते हुए ‘विश्वास क्लब’ जैसे नवाचारों को बढ़ावा देने की बात कही, जिसमें छात्र और अध्यापक मिलकर कनिष्ठ छात्रों की समस्याओं का समाधान करते हैं और असहज छात्रों की पहचान कर उन्हें सहयोग प्रदान करते हैं। स्कूल काउंसलर निधि माथुर और तीन वरिष्ठ छात्रों ने सीबीएसई व एनसीईआरटी द्वारा बनाई गई काउंसलिंग एप के बारे में जानकारी दी और डेमो प्रस्तुत किया। यह एप छात्रों को कैरियर संबंधी जानकारी और दिशा-निर्देश उपलब्ध कराती है।
डीपीएस प्राचार्य डा. नीरू पाठक ने हब की विचार-विमर्श प्रक्रिया को उपयोगी बताया और छात्रों के मानसिक संतुलन के लिए ट्रेनिंग पर बल दिया। एमआईएस प्राचार्य चौधरी ने छात्रों से लगातार संवाद बनाए रखने और उनकी मनःस्थिति समझने की आवश्यकता बताई। सेंट पॉल के प्राचार्य फादर पी जे जोसेफ ने इस अभियान की सराहना की। सोफिया स्कूल की प्राचार्य जेसी जोसेफ ने छात्रों से नजदीकी संपर्क रखते हुए बेस्ट प्रैक्टिस को बढ़ावा देने की सलाह दी। संस्कृति स्कूल की प्राचार्य डा. मनीषा जौहरी ने पेरेंटिंग कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया।
बैठक में सभी ने सामूहिक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें सीबीएसई द्वारा आवश्यक समितियों के गठन, काउंसलिंग एप के प्रसार और छात्र सहयोगी सलाह बॉक्स "worry eaters" लगाने पर सहमति बनी। हब की अगली बैठक जनवरी माह में संस्कृति स्कूल में आयोजित की जाएगी। अंत में डा. मनीषा जौहरी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास