ट्रैक पर तविष्का की तूफ़ानी दौड़- गोल्ड-सिल्वर जीतकर पाटनी कॉलेज का नाम रोशन
किशनगढ़। रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज, अजमेर की कला संकाय तृतीय सेमेस्टर की छात्रा तविष्का राठौड़ ने दयानंद कॉलेज, अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 38वीं अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 100 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।
संस्थान के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल ने इसे कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि बेटियाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी श्रेष्ठ उपलब्धियाँ हासिल कर रही हैं और पूरे अजमेर व राजस्थान का नाम उजागर कर रही हैं। उन्होंने तविष्का और संस्था परिवार को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र पाटनी ने बताया कि दयानंद कॉलेज में आयोजित इस अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तविष्का राठौड़ द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतना महाविद्यालय के लिए प्रशंसनीय उपलब्धि है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।
खेल विभागाध्यक्ष सृष्टि असाटी ने बताया कि 100 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड़ में अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें तविष्का राठौड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 90 से अधिक कॉलेजों ने हिस्सा लिया।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास