Trending News

एमएसएस पब्लिक स्कूल किशनगढ़ का वार्षिक उत्सव उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Dec-2025
:

किशनगढ़। एमएसएस पब्लिक स्कूल किशनगढ़ का वार्षिक उत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व छात्र-छात्राओं को विशेष आमंत्रण दिया, जिनमें दो पूर्व छात्राएं मुख्य अतिथि के रूप में विशेष आकर्षण रहीं। मुख्य अतिथि 2014 बैच की सुरभि सेठी रहीं, जिन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की है और वर्तमान में अमेरिका स्थित Future Mind AI LLC की सह-संस्थापक हैं। दूसरी मुख्य अतिथि 2019 बैच की अदिति तापड़िया रहीं, जो गूगल बेंगलुरु में सिलिकॉन डिजाइन वेरिफिकेशन इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी से हुई, जिसका उद्घाटन राजकुमारी वैष्णवी देवी ने किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई कला कृतियों को अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।


इसके बाद मुख्य अतिथियों ने शैक्षणिक, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार के दौर में छोटे शहरों के विद्यार्थी भी वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं, यदि वे मेहनत और अनुशासन को अपनी ताकत बनाएं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में वही आगे बढ़ेगा जो जिज्ञासु रहेगा और निरंतर सीखता रहेगा।


विद्यालय की संरक्षिका महारानी मीनाक्षी देवी ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रधानाचार्या संगीता मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग की आर्केस्ट्रा और गणेश वंदना से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने भक्त शिरोमणि मीरा बाई के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।


इस अवसर पर किशनगढ़ के महाराजा साहब बृजराज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। 1999–2020 बैच के पूर्व विद्यार्थियों के लिए भव्य अलुमनी मीट भी आयोजित की गई, जिसमें तिलक समारोह, मनोरंजक खेल और विचार-साझा सत्र शामिल रहे। हाई-टी के दौरान पूर्व विद्यार्थियों ने पुराने दिनों को याद करते हुए आत्मीय बातचीत का आनंद लिया।


अंत में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। वार्षिक उत्सव उत्साह, संस्कृति और गौरव की वातावरण के साथ संपन्न हुआ।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News