कलक्टर ने बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
अजमेर, 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को पशुपालन विभाग अजमेर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। कलक्टर ने चिकित्सालय में पशुपालकों को दी जा रही विभागीय सुविधाओं की जानकारी ली और संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया से ओपीडी में आने वाले पशुपालकों की संख्या के बारे में पूछा। उन्होंने वहां मौजूद पशुपालकों से बीमार पशुओं के उपचार और मिल रही सुविधाओं पर बातचीत कर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शल्य चिकित्सा संभाग, एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन और रोजाना होने वाली एक्सरे व सोनोग्राफी की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के लिए सीमन स्ट्रा के लिक्विड नाइट्रोजन में रख-रखाव तथा इसके लिए पशुपालकों से ली जाने वाली राशि पर भी चर्चा की। बाद में उन्होंने मेडिसन ओपीडी में इलाजरत पशुओं को देखा और रेबीज नियंत्रण इकाई द्वारा किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली।
कलक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों और पशुधन सहायकों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. कपिल चोपडा, डॉ. मनीष जैन, डॉ. गुंजन वालिया, डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास