Trending News

कलक्टर ने क्रय-विक्रय समिति और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का किया निरीक्षण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 04-Dec-2025
:

अजमेर, 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं दी अजमेर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड का निरीक्षण कर बैंकिंग सेवाओं, सहकारिता ढांचे और कृषक हितों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के अंतर्गत कस्टम हायर सेंटरों के माध्यम से किसानों को रोटावेटर, ट्रैक्टर, थ्रेसर, रिपर सहित विभिन्न कृषि यंत्रों की उपलब्धता की जानकारी ली। बैंक इन यंत्रों को 44 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किफायती दरों पर किराये पर उपलब्ध करा रहा है, जिससे किसानों की लागत घटेगी और उत्पादकता बढ़ेगी।

कलक्टर ने भारत सरकार की परियोजना के तहत संचालित पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले की 218 समितियों में से 101 समितियों को ई-पैक्स के रूप में विकसित किया जा चुका है। उन्होंने शत-प्रतिशत समितियों को ई-पैक्स घोषित करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैंक को डिपॉजिट बढ़ाने, दीर्घकालीन कृषि, अकृषि एवं आवास ऋणों के वितरण में वृद्धि करने और व्यवसायिक विविधिकरण को गति देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि ऋण एवं वित्तीय सेवाओं से अधिकतम कृषक वर्ग को जोड़ना बैंक की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इसके बाद कलक्टर ने दी अजमेर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड का निरीक्षण किया। समिति द्वारा खाद, बीज, कृषि दवाइयों की बिक्री, समर्थन मूल्य खरीद कार्य और मिड-डे मील पोषाहार परिवहन जैसी गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि आदान व्यवसाय को और अधिक विकसित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर, उचित मूल्य पर और गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान लोकबंधु ने पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समयावधि में निस्तारण, गबन से संबंधित मामलों में शत-प्रतिशत वसूली, आवंटित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति और गोदाम निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक हरीश सिवासिया, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दायमा, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी शालू खन्ना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News