Trending News

कलक्टर ने बालिका विद्यालय गुलाबबाड़ी में व्यवस्थाओं और शिक्षण संसाधनों का किया व्यापक निरीक्षण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 04-Dec-2025
:

अजमेर, 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाड़ी का निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित व्यवस्थाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने शाला दर्पण लर्निंग ऐप के प्रभावी उपयोग और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने छात्राओं की सीखने की दक्षता बढ़ाने हेतु डिजिटल संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया तथा आईसीटी लैब को पूर्णतः क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने बास्केटबॉल कोर्ट, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और वोकेशनल लैब्स का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल एवं सहगामी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। वहीं अक्षयपात्र द्वारा परोसे जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हुए छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित करने के लिए वेस्ट टू बेस्ट जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।

कलक्टर ने विद्यालय में छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर बल देते हुए निर्देश दिए कि जिन छात्राओं में एनीमिक या कुपोषण के लक्षण पाए जाएँ, उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए और उन्हें आयरन युक्त आहार, स्वच्छ पेयजल, संतुलित पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व से अवगत कराया जाए। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था, शौचालय, पेयजल और हाइजीन सुविधाओं की भी समीक्षा कर इन्हें और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। युवा साथी केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया तथा लाइब्रेरी का निरीक्षण कर पठन-पाठन संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनीता मीना सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News