Trending News

कलक्टर ने किया रोडवेज बस स्टैंड का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 05-Dec-2025
:

अजमेर, 5 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज के केन्द्रीय बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रबंधक उषा रामनारायण चौधरी, रवि कुमार, प्रबंधक यातायात विकास बोहरा, प्रबंधक वित्त अरुण मेहरा और प्रबंधक प्रशासन सुनिता भाटी मौजूद रहे।

कलक्टर ने आगार कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों से कार्य व्यवस्था की जानकारी ली और पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बसों की समय सारणी विभिन्न स्थानों पर चस्पा रहे, बस स्टैंड में अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश रोका जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने बस स्टैंड परिसर और प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कैंटीन एवं खाद्य दुकानों की साफ-सफाई की स्थिति देख सुधार के निर्देश दिए। शौचालय एवं मूत्रालय की स्थिति, यात्रियों के बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं की जानकारी ली। प्राथमिक उपचार पेटी, शिकायत पुस्तिका, अग्निशमन यंत्र और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर उपलब्धता की भी जांच की। इसके अलावा कार्यालय भवन, बुकिंग खिड़कियों, स्मार्ट कार्ड खिड़की और पुलिस चौकी से संबंधित व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News