लवेरा आयुर्वेद औषधालय में 44 लाख की लागत से भवन का शिलान्यास
अजमेर, 5 दिसम्बर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में शुक्रवार को विधिवत पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना और अभीजीत पॉल टैरिटरी मैनेजर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने भूमि पूजन कर हॉल निर्माण की शुरुआत की।
शिलान्यास कार्यक्रम में डॉ. हनुमान मीना ने कहा कि आयुर्वेद और योग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है तथा कोरोना काल के बाद से लोगों का आयुर्वेद की ओर रूझान लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में अब पंचकर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसका लाभ ग्रामीणों और आमजन को मिलेगा। इससे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विस्तार होगा।
उन्होंने बताया कि इस हॉल निर्माण कार्य का श्रेय औषधालय लवेरा के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार को जाता है। डॉ. विनोद कुमार के प्रयासों से 44 लाख रुपये की राशि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से स्वीकृत करवाई गई है।
भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अनामिका दाधीच नर्स सेफ्टी ऑफिसर आदित्य प्रकाश, रत्न माथुर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास