Trending News

विकास चौधरी ने दी 6 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात ढसूक–झीरोता 5.65 किमी सड़क का उद्घाटन, ग्रामीणों ने घोड़ी पर बैठाकर किया स्वागत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 07-Dec-2025
:

मदनगंज किशनगढ़, रविवार, 7 दिसंबर।
विधायक विकास चौधरी ने क्षेत्र को 6 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देते हुए विधायक निधि व अन्य मदों से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सुविधाओं का विस्तार होने से आमजन को राहत मिलेगी।

ग्रामीणों ने जगह-जगह घोड़ी पर बैठाकर, डीजे बजाकर और जेसीबी से पुष्पवृष्टि कर चौधरी का ऐतिहासिक स्वागत किया। क्षेत्र में दशकों से लंबित मांगों के पूरा होने पर ग्रामीणों ने आभार जताया।

ग्राम पंचायत भगवंतपुरा को 85.50 लाख की सौगात
भगवंतपुरा में तेजाजी चौक से रामस्वरूप नुवाद के घर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण 7 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान की चारदीवारी व गेट 4.5 लाख, ग्राम अहेडा में श्मशान घाट चारदीवारी व गेट 5 लाख, तेजाजी मंदिर से पथवारी तक सीसी सड़क-नाली 5 लाख, तेजाजी चौक से घीसा जाट के घर तक सड़क-नाली 5 लाख स्वीकृत हुए।
ग्राम बहेड़ा में सकराम प्रजापत से हेमराज जाट तक नाला 5 लाख, जसराज बाड़े से रामसर रोड पुलिया तक नाला 3 लाख, श्मशान घाट चारदीवारी व दो गेट 8 लाख, सुवालाल से सांवरा जाट तक नाला 5 लाख, मंगल चंद वैष्णव से हेमराज जाट तक नाला 5 लाख, मंगल चंद वैष्णव से हरिकिशन गुर्जर तक नाला व पुलिया 5 लाख, ग्राम कोटड़ी में छीतर जाट से स्कूल तक सड़क 8 लाख और शिव मंदिर के पास तिबारा 5 लाख के कार्यों का लोकार्पण हुआ।



मनोहरपुरा ग्राम पंचायत को 97 लाख के विकास कार्यों का लाभ
मनोहरपुरा में नहर के पास बीड रास्ते पर पुलिया 5 लाख, अरनिया रास्ते पर पुलिया 5 लाख, बस स्टैंड से तालाब तक नाला 5 लाख, सार्वजनिक श्मशान भूमि में प्याऊ 2 लाख, बन्ना कुम्हार से तालाब तक नाला 5 लाख के कार्य पूरे हुए।
बालाजी मंदिर श्मशान में मरम्मत 4 लाख, विश्राम स्थल 5 लाख, शिव मंदिर के पास लाइब्रेरी 5 लाख, बालाजी मंदिर के पास टीन शेड 6 लाख, शौचालय 2 लाख, ग्राम ढोस में तिबारा 4 लाख, तालाब से सुखा जाट के बाड़े तक नाला 5 लाख, रामकिशोर शर्मा से बिरधा बेरवा तक सड़क-नाली 5 लाख, ग्राम गुजरवाड़ा में तिबारा 4 लाख, विद्यालय चारदीवारी 8 लाख, विद्यालय में टीन शेड 6 लाख, संपत सिंह से महेंद्र सिंह तक सड़क-नाली 5 लाख, ग्राम लक्ष्मीपुरा में 5 लाख, ग्राम रामगढ़ में 5 लाख के कार्य शामिल रहे।

ग्राम झीरोता को 91 लाख की सौगात
झीरोता में शिवराज जाट से हरलाल जाट तक सीसी सड़क-नाली 4.5 लाख, कबूतरखाना चारदीवारी 3 लाख, नाथू गुर्जर से कैलाश बैरवा तक नाला 5 लाख, पांचू नायक से विश्राम गुर्जर तक सड़क-नाली 5 लाख, हनुमान जाट से सांवरा जाट तक सड़क-नाली 5 लाख, घासल मोहल्ला सड़क-नाली 5 लाख, पेयजल कुएं का सौंदर्यकरण 5 लाख, हगाम बैरवा से दोथली रोड तक नाला 5 लाख, पूषा जाट से नारायण बैरवा तक नाला 5 लाख स्वीकृत हुए।
विद्यालय में फुटपाथ 2 लाख, गांवाई कुआ खुदाई व पुलिया 10 लाख, शिवराम भोलण से बूर वाले कुएं तक सड़क-नाली 5 लाख, ग्राम मदनपुरा में 4.5 लाख, गोपाल गुर्जर से झुंझार जी तक सड़क-नाली 5 लाख, काशीर रास्ते पर पुलिया 5 लाख, ग्राम गुजरवाड़ा श्मशान चारदीवारी व गेट 6 लाख, ग्राम सरवर खेल मैदान चारदीवारी 6 लाख के कार्य पूरे हुए।



ग्राम पंचायत ढसूक को एक करोड़ की सौगात
ढसूक में वार्ड 4 बालाजी मंदिर के पास तिबारा 5 लाख, श्मशान भूमि तिबारा 6 लाख, सफी पिनारा से खारया कुआ तक सड़क-नाली 5 लाख, संक्राम तीरवाल से झीरोता रोड तक नाला 5 लाख, मस्जिद से पथवारी तक सड़क-नाली 10 लाख, ढसूक–मुंडोती रास्ते पर बड़ा पुलिया 5 लाख, रामद्वारा के पास वाचनालय 6 लाख स्वीकृत हुए।
छीतर जी तिरवाल के कुएं के पास खेली कोटा 2.15 लाख, पांडरवाड़ा श्मशान पर पुलिया-रपट 3 लाख, मुंडोती रास्ता चारागाह में खेली कोटा 2 लाख, ग्राम बालापुरा में सड़क-नाली 10 लाख, तेजू बैरवा से सांवरा बैरवा तक नाला 15 लाख, गोलू जांदू के जाव पर खेली कोटा 2 लाख, ग्राम पांडरवाड़ा में तिबारा 4 लाख, तेजा चौक से विद्यालय तक सड़क-नाली 5 लाख, पोखर माली से ढसूक रोड बारला तक सड़क-नाली 2 लाख, ट्यूबवेल मय मोटर व टंकी 2.25 लाख, ग्राम किशनपुरा में सड़क-नाली 4 लाख, ग्राम हरडा की ढाणी में दो स्थानों पर खेली कोटा 2.5 लाख व 2 लाख के कार्य शामिल रहे।

ढसूक–झीरोता सड़क का उद्घाटन
क्षेत्र में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग पर ढसूक से झीरोता तक 5.65 किलोमीटर सड़क 2 करोड़ 29 लाख रुपए में बनकर तैयार हुई, जिसका उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में अरांई प्रधान प्रतिनिधि शैतान पूनिया, उप प्रधान विष्णु शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अरांई अध्यक्ष सत्यनारायण बटेश्वर, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष कैलाश सेन, पूर्व सरपंच भंवर गोपाल, भोगादीत सरपंच प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह, उमराव गोरेली, शिवराज चुनिया, रशीद भोगादीत, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि प्रभु सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News