मेडल धातु नहीं, भविष्य की तस्वीर हैं : सुरभि सेठी महाराजा सुमेर सिंह पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मदनगंज-किशनगढ़। “विद्यालय में मिलने वाले मेडल धातु के टुकड़े नहीं, आपके भविष्य की तस्वीर हैं, जो आपके स्कूली दिनों में ही बनने लग जाती है। बच्चे स्कूल में मिलने वाले पुरस्कारों के माध्यम से ही अपने सपने बुनते हैं। इसलिए विद्यालय में अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन होना चाहिए।” यह बात एम.एस.एस. पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में पूर्व छात्रा सुरभि सेठी ने कही।
सुरभि सेठी स्कूल के 2014 बैच की हैं और वर्तमान में अर्थशास्त्र में पीएच.डी. कर रही हैं तथा यूएसए स्थित फ्लूरे माइंड एआई एलएलसी कम्पनी की सह-संस्थापक हैं। कार्यक्रम में 2019 बैच की अदिति तापड़िया भी मौजूद थी, जो गूगल बेंगलुरु में सिलिकॉन डिजाइन वेरिफिकेशन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राजकुमारी वैष्णवी देवी ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने शैक्षणिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अदिति तापड़िया ने विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार के बढ़ते महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीण या छोटे शहरों से आने वाले छात्र भी वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं, यदि वे मेहनत और अनुशासन को अपनी ताकत बनाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और आने वाले समय में वही आगे बढ़ेगा जो जिज्ञासु रहेगा और निरंतर सीखता रहेगा।
विद्यालय की संरक्षिका महारानी मीनाक्षी देवी ने विद्यालय की प्रगति, भविष्य की योजनाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या संगीता मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग की आर्केस्ट्रा व गणेश वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने भक्त शिरोमणि मीरा बाई के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर किशनगढ़ के महाराजा बृजराज सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में 1999-2020 बैच के पूर्व विद्यार्थियों के लिए भव्य अलमनी मीट आयोजित की गई। अंत में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास