Trending News

बालाजी बगीची कमेटी में नई जिम्मेदारियाँ, निरंजन बेद संयोजक व प्रहलाद काबरा सह संयोजक मनोनीत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 09-Dec-2025
:

किशनगढ़। श्री बालाजी बगीची कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से निरंजन बेद को संयोजक और प्रहलाद काबरा को सह संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में धार्मिक परोपकारिणी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बियानी, महामंत्री सुभाष सेठी कुचील, उपाध्यक्ष पंडित देवी लाल शास्त्री, कोषाध्यक्ष राजकुमार बड़जात्या, नटवरलाल बाहेती, अनिल जैन, निर्मल पटौदी, गोपाल पारीक और ललित शर्मा मौजूद रहे।

सभा की शुरुआत में पूर्व संयोजक रहे सुरेश ईनाणी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने बालाजी बगीची के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने और विकास कार्य करवाने की योजना पर सहमति जताई। सभा का संचालन महामंत्री सुभाष सेठी कुचील ने किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News