Trending News

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल, खालिस्तान आंदोलन का जिक्र; सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Dec-2025
:

राजधानी दिल्ली में बुधवार को धमकी भरे ईमेलों से हड़कंप मच गया। दो स्कूलों के बाद अब संस्कृति स्कूल को भी बम धमाके की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसमें खालिस्तान आंदोलन का उल्लेख किया गया है। संदेश में लिखा था, “आज दोपहर 12:05 बजे बम धमाका होगा? झूठी पुलिस मुकाबला करके पंजाब में खालिस्तान जनमत संग्रह करवा दें; खालिस्तान आंदोलन को दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र तक ले आएं।” अधिकारी इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं।

सुबह ईमेल मिलने के बाद कई स्कूलों ने अभिभावकों को तुरंत बच्चों को लेने के लिए सूचित किया। द इंडियन स्कूल ने नोटिस जारी कर बताया कि ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने पर एहतियातन स्कूल को खाली कराया गया है। नोटिस में बच्चों की छुट्टी के समय भी चरणबद्ध तरीके से तय किए गए: नर्सरी से कक्षा 2 तक सुबह 9:30 बजे, कक्षा 3 से 5 सुबह 9:45 बजे, कक्षा 6 से 8 सुबह 9:55 बजे और कक्षा 9 व उससे ऊपर सुबह 10:15 बजे।

इसी दौरान नई दिल्ली स्थित अहल्कोन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला। स्कूल ने अभिभावकों को संदेश जारी कर छात्रों को सुरक्षित और समय पर ले जाने का आग्रह किया। नोटिस में कहा गया कि “आज सुबह प्राप्त ईमेल धमकी के कारण छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी छात्रों (फुटबोर्ड/बस/वैन) की छुट्टी सुबह 11:30 बजे की जाएगी।” सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News