राहुल गांधी का आरोप—‘निर्वाचन आयोग को वोट चोरी का औज़ार बना रही है भाजपा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निर्वाचन आयोग को “वोट चोरी करने का हथियार” बनाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश की जनता तीन सीधे सवाल पूछ रही है—“प्रधान न्यायाधीश को निर्वाचन आयोग से संबंधित चयन समिति से क्यों हटाया गया? 2024 चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग को लगभग पूरी कानूनी सुरक्षा क्यों दी गई? और सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों?”
राहुल गांधी ने दावा किया कि इन सभी सवालों का एक ही जवाब है कि निर्वाचन आयोग को “वोट चोरी करने का औज़ार” बनाया जा रहा है। मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान भी उन्होंने बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ के जरिए “आइडिया ऑफ इंडिया” को कमजोर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2023 के निर्वाचन कानून का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कानून में पूर्वव्यापी प्रभाव से संशोधन किया जाएगा और निर्वाचन आयुक्तों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि 2023 का कानून निर्वाचन आयुक्तों को अत्यधिक शक्तियां देता है और चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखकर प्रक्रिया को कमजोर किया गया है। मौजूदा ‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023’ के तहत तीन सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास