Trending News

राहुल गांधी का आरोप—‘निर्वाचन आयोग को वोट चोरी का औज़ार बना रही है भाजपा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Dec-2025
:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निर्वाचन आयोग को “वोट चोरी करने का हथियार” बनाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश की जनता तीन सीधे सवाल पूछ रही है—“प्रधान न्यायाधीश को निर्वाचन आयोग से संबंधित चयन समिति से क्यों हटाया गया? 2024 चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग को लगभग पूरी कानूनी सुरक्षा क्यों दी गई? और सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों?”

राहुल गांधी ने दावा किया कि इन सभी सवालों का एक ही जवाब है कि निर्वाचन आयोग को “वोट चोरी करने का औज़ार” बनाया जा रहा है। मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान भी उन्होंने बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ के जरिए “आइडिया ऑफ इंडिया” को कमजोर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2023 के निर्वाचन कानून का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कानून में पूर्वव्यापी प्रभाव से संशोधन किया जाएगा और निर्वाचन आयुक्तों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि 2023 का कानून निर्वाचन आयुक्तों को अत्यधिक शक्तियां देता है और चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखकर प्रक्रिया को कमजोर किया गया है। मौजूदा ‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023’ के तहत तीन सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News