Trending News

वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का किया निरीक्षण, राज्य नोडल अधिकारी ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Jul-2025
:

अजमेर, 28 जुलाई। वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले के चार शिविरों का निरीक्षण करते हुए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी सी. पी. मण्डावरिया ने धीमी प्रगति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बबायचा, रलावता, भूडोल एवं भांडावास शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की समीक्षा की।

निरीक्षण में सामने आया कि अब तक केवल 712 जनधन खाते, 697 जीवन ज्योति बीमा, 1246 सुरक्षा बीमा और 559 अटल पेंशन योजनाओं में पंजीकरण हुए हैं। वहीं, केवाईसी अपडेट की संख्या केवल 614 रही। उन्होंने विभागीय समन्वय की कमी, जागरूकता अभाव और फील्ड स्तर की निष्क्रियता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

मण्डावरिया ने निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों, बीसीएस और फील्ड स्टाफ को समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों की सूचना सरपंचों व अधिकारियों को कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व दी जाए, ताकि अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के बाद मण्डावरिया, 29 जुलाई को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे, जहां अजमेर संभाग के सभी जिलों की योजना प्रगति की समीक्षा की जाएगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News