Trending News

विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, बैठक में निवेश, जनसुनवाई और जर्जर भवनों पर हुई चर्चा, समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारी -जिला कलक्टर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Jul-2025
:

अजमेर, 28 जुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक में राइजिंग राजस्थान, जर्जर भवनों के सर्वे, बजट घोषणाएं और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई।

लोक बन्धु ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग समय पर अपनी केटेगरी अपडेट करें और भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। निवेशकों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रमों से जुड़े माइलस्टोन पोर्टल पर दर्ज किए जाएं।

जर्जर भवनों के सर्वे पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून को देखते हुए विद्यालयों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों के जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों के क्षतिग्रस्त कक्षों के उपयोग पर रोक लगे और वैकल्पिक भवनों की व्यवस्था की जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए।

जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो और 90 दिन से अधिक लंबित शिकायतों को अगली जनसुनवाई से पहले सुलझाया जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय और भारत सरकार से प्राप्त शिकायतों की निगरानी अधिकारी स्वयं करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News