मेघवंश समाज खोड़ा में एकजुट, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
मुहामी (अजमेर), 27 जुलाई।
मेघवंश समाज सुधार सभा बाईसा क्षेत्र संस्थान की आमसभा व शपथ ग्रहण समारोह रविवार को ग्राम खोड़ा गणेश में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम काला जाटली ने की, जबकि संचालन बलवीर मलूका ने किया।

महामंत्री सुखदेव मलूका ने अपने संबोधन में कहा कि अब समाज को एक मंच पर लाकर एकजुट होकर विकास की दिशा में कार्य करने का समय है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को समाप्त मानकर सबको साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें संरक्षक लक्ष्मण चौहान, महामंत्री सुखदेव मलूका, कोषाध्यक्ष सुवालाल चौहान, उपाध्यक्ष भंवरलाल दौराया, दामोदर जोरम, रामेश्वर कडैला, दयालराम बघमार, संगठन मंत्री मगनीराम हिंगोलिया, प्रचार मंत्री शैतान, ऑडिटर श्रीराम बुगालिया व विधि सलाहकार भंवरलाल बसोर को जिम्मेदारी सौंपी गई।

युवा कार्यकारिणी में महेन्द्र कुमार लीलड युवा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मुकेश मलूका और सदस्य महावीर काला, सुनील बालोत, दीपक जोरम शामिल रहे।
सभा में पेमाराम लीलड, श्रीराम चौहान, तेजाराम मेघवंशी, जीवनराम बसोर, मदनलाल मलूका सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल