अवैध खनन पर सख्ती, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने दिए सख्त निर्देश
अजमेर, 23 सितम्बर। जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजरी सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएं।
कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, राजस्व, खनन और वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। अवैध खनन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र, वन क्षेत्र, रीको क्षेत्र तथा नगरीय निकाय क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ अवैध खनन रोकें। एडीए क्षेत्र में अवैध खनन के चिह्नित स्थानों की लगातार जांच कर आगामी 7 दिवस में अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करें। किसी भी विभाग द्वारा अवैध खनन से जुड़ी कार्यवाही करने पर परिवहन विभाग को सूचना देकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही कराएं।
उन्होंने कहा कि पुरानी वसूली के लिए सम्बन्धित तहसीलदारों के साथ समन्वय स्थापित करें। बकाएदारों की सम्पति को चिह्वित करवाकर नियमानुसार वसूली की जाए। इन प्रकरणों को नियमित फॉलो करें। इसी प्रकार कृषि भूमि पर अवैध खनन करने की स्थिति में इसकी सूचना तहसीलदार को देने से खातेदारी अधिकार निरस्त किए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना वैध दस्तावेजों के कोई भी खनिज सामग्री का परिवहन नहीं किया जाए। अवैध परिवहन से जुड़े वाहनों के चालान बनाए जाएं। ऑवरलोडिंग रोकने के लिए भी जुर्माना आरोपित किया जाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अवैध खनन से प्रभावित क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखी जाए और जरूरत पड़ने पर आकस्मिक छापेमारी की जाए। इससे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। किसी लीजधारी द्वारा लीज की शर्तों का उल्लंघन किए जाने की जांच करें। इस प्रकार के व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी क्षेत्र में लीज के बाहर खनन करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, खनि अभियंता सत्यनारायण कुमावत, सहायक खनि अभियंता मनोज तंवर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर