Trending News

जीएसटी बचत उत्सव : सुधारों का लाभ आमजन को मिले – जिला कलक्टर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Sep-2025
:

अजमेर, 23 सितम्बर। जिला प्रशासन एवं वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जीएसटी बचत उत्सव के संबंध में हितधारकों की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए सुधारों का सीधा लाभ आमजन तक पहुँचे।

लोक बन्धु ने कहा कि सरकार ने जीएसटी के कर ढांचे में कई सुधार किए हैं, जिससे दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। इसका लाभ गरीब, किसान, व्यापारी, उद्यमी एवं आमजन को मिलना चाहिए। इन सुधारों से सामान्य परिवारों में बचत बढ़ेगी और बाजार में व्यापार एवं व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। कर ढांचे के सरलीकरण से आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी दल के रूप में बाजारों में जाकर व्यापारियों को समझाइश देंगे और व्यापारिक संघों से भी चर्चा करेंगे ताकि घटे हुए जीएसटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा सके। इसके साथ ही "शहर चलो" अभियान के शिविरों के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी। बैठक में व्यापारिक संघों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं अन्य हितधारकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

कलक्टर ने कहा कि 22 सितम्बर के बाद से सभी बिल घटाई गई जीएसटी दरों पर ही बनने चाहिए। अजमेर डेयरी ने भी अपने 23 उत्पादों के दाम नियमानुसार कम किए हैं। "हर घर बचत से हर मन खुशहाली" को केंद्र में रखकर 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव की गतिविधियों का आयोजन होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त पूरण सिंह राठौड़, सीटीओ महराज अहमद, हरि किशन, घनश्याम सिंह कविया, चार्टर्ड अकाउंटेंट सी. एम. अग्रवाल, सुभाष बड़जात्या सहित सीए एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, किराणा संघ, फुटवियर संघ एवं अजमेर डेयरी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News