राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 24 सितम्बर। राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्भागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को चिकित्सालय सभागार में आयोजित हुई। इसमें चिकित्सालय के विकास के कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई। इसमें चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार तथा विकास कार्यों पर चर्चा की गई। चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया। बैठक मेें चर्चा के उपरान्त विभिन्न प्रस्तावों का मरीजों तथा परिजनों के हित को ध्यान में रखते हुए अनुमोदन किया गया। पूर्व बैठक के प्रस्तावों की क्रियान्विति के सम्बन्ध में अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी ने जानकारी दी।
सम्भागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ के द्वारा चर्चा के उपरान्त चिकित्सालय में मरीजों के हितार्थ 10 नवीन कॉटेज वार्ड के निर्माण के लिए सहमति व्यक्त की गई। चिकित्सालय के लिए 2 एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन क्रय किए जाएंगे। मरीजों के लिए एक सामान्य वेंटिलेटर तथा एक ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर उपलब्ध करेंगे। चिकित्सालय परिसर में विभिन्न चिह्नित स्थानों पर गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसका विकास योजनाबद्ध तरीके से सस्टेनेबल मॉडल के आधार पर करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में विभिन्न स्थानों पर सूचना प्रदर्शन तथा साईनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। चिकित्सालय के ऑनलाईन कार्य में वृद्धि के अनुरूप नवीन इन्टरनेट लीज लाईन 200 मेगा बाईट्स प्रति सैकण्ड गति की स्थापना होगी। इसी प्रकार बच्चेदानी की जांच के लिए हाइस्टोस्कॉप का क्रय होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ आचार्य डॉ. कान्ति यादव, डॉ. दीपाली जैन, उप अधीक्षक डॉ. आर. सी. यादव, सह आचार्य डॉ. संध्या चौधरी, सहायक लेखाधिकारी श्री दिलीप सिंह नरूका, अधिशाषी अभियंता श्री सुरेश मेघवंशी, जलदाय विभाग के श्री सुनील बाकलीवाल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर