अजमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में रावत ने किया संबोधित, जल और विकास परियोजनाओं की जानकारी दी
अजमेर, 25 सितम्बर 2025 । अजमेर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के भीमराव अम्बेडकर सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की दिशा और दशा बदली है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान को लाखों करोड़ की सौगातें मिली हैं। माही, नर्मदा, काली सिन्ध, पार्वती, सतलुज और रावी के पानी से शीघ्र ही मरू प्रदेश हरित प्रदेश बनेगा।

रावत ने कहा कि अजमेर जिले की पेयजल के लिए बिसलपुर पर निर्भरता खत्म करने हेतु मोर सागर में अजमेर एवं ब्यावर जिले की आवश्यकता के दो वर्षों का जल संग्रहित रहेगा। रामसेतु जल परियोजना से 158 बांधों को जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश की 40 प्रतिशत जनसंख्या लाभान्वित होगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 245 करोड़ की ब्यावर, मसूदा, गोयला एसएच 26ए तथा 207 करोड़ के अरांई, सरवाड़ एसएच 7ई का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त 365 करोड़ की जल जीवन मिशन वृहद पेयजल परियोजना अरांई, सिलोरा तथा 4705 करोड़ के राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) के अंतर्गत मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर का निर्माण और बीसलपुर से मोर सागर रिजर्वायर तक फीडर का शिलान्यास किया गया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त 418 कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें पशु परिचर 182, कनिष्ठ लिपिक 72, कनिष्ठ अनुदेशक 83, अध्यापक लेवल द्वितीय 27, छात्रावास अधीक्षक 5, कनिष्ठ अभियन्ता 44 और वरिष्ठ अध्यापक 5 शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, उप माहपौर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनिल घिया, रोजगार विभाग के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी सहित नवनियुक्त कार्मिक, अभिभावक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर