Trending News

प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर-सिटी-चंडीगढ़ स्पेशल रेल सेवा का वर्चुअल शुभारंभ, अजमेर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सुरेश सिंह रावत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Sep-2025
:

अजमेर, 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर पश्चिम रेलवे (अजमेर मंडल) की नई उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी (गाड़ी संख्या 09671/09672) स्पेशल रेल सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके बाद अजमेर रेलवे स्टेशन से जल संसाधन मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर इस विशेष रेल को रवाना किया।



सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई यह नई रेल सेवा राजस्थान से चंडीगढ़ तक की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।



उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा राजस्थान और उत्तर भारत के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी। अजमेर सहित पूरे क्षेत्र के लिए यह नई सौगात प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

रेलवे प्रशासन ने आश्वस्त किया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। अजमेर रेलवे स्टेशन पर माहौल उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक रहा। उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी सहित भाजपा के अनेक जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News