Trending News

अजमेर में क्लीन ग्रीन उत्सव का आयोजन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Sep-2025
:

अजमेर, 25 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन गुरूवार को नाका मदार क्षेत्र में किया गया।

नगर निगम के आयुक्त देशल दान ने बताया कि गुरूवार को स्वच्छोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की कड़ी में नाका मदार शॉपिंग सेंटर के पास मधुबन पार्क में क्लीन ग्रीन उत्सव जिला कलक्टर लोक बन्धू की अध्यक्षता में मनाया गया। इसके अंतर्गत जिला कलक्टर द्वारा स्वच्छता की शपथ, रैली एवं झाड़ू लगा कर श्रमदान किया गया।



उन्होंने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत नगर निगम सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन बच्चों को ड्राइंग किट का वितरण भी किया गया। राजस्थान की पहली महिला माउंट एवरेस्ट विजेता निवेदिता चौधरी स्क्वॉड्रेन लीडर द्वारा बच्चों को उनकी अपनी संघर्ष गाथा बता कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।



उन्होंने बताया कि वेस्ट टू वंडर आइटम्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीटीयू पॉइंट का रूपांतरण आमजन एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया गया। यहां सेल्फी वॉल स्थापित की गई। नगर निगम की महिला स्वच्छता सेनानियों के साथ डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र पर एकत्र कपड़ों का संग्रहण एवं वितरण भी किया गया।



उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धू द्वारा पेड़ लगाकर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान का संदेश प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा का संदेश प्रधानमंत्री के संदेश "एक घंटा, एक दिन, एक साथ" को पूरी तरह आत्मसात कर उसे जीवन में उत्सव एवं अंतर्मन के साथ संपन्न कर पूरे देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में अजमेर नगर निगम द्वारा प्रयास किया गया।

इस अवसर पर उप महापौर नीरज जैन, उपायुक्त अनिता चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News