Trending News

मोहर्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क, समन्वय बैठक में दिए निर्देश ताजिया मार्ग, चिकित्सा, सुरक्षा, सफाई और परिवहन की व्यवस्थाओं को लेकर विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

अजमेर, 17 जून। मोहर्रम के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को समयबद्ध और आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

राठौड़ ने कहा कि मानसून को ध्यान में रखते हुए ताजिया जुलूस मार्गों और विश्राम स्थलों पर नागरिक सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को दरगाह, तारागढ़ संपर्क मार्ग, महावीर सर्किल सहित अन्य मुख्य सड़कों की मरम्मत समय पर पूर्ण करने को कहा गया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मोहर्रम और जुम्मे के अवसरों पर विश्राम स्थलों और जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को ढीले और झूलते तारों का सर्वे कर आवश्यकतानुसार सुधार करने और सभी प्रमुख स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, चिकित्सा दल की तैनाती, गर्मी व जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को नाले-नालियों की सफाई, फॉगिंग, जूता रखने की व्यवस्था, आवारा पशुओं को पकड़ने तथा ताजिया मार्गों की सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

रसद विभाग को उचित मूल्य की दुकानों का संचालन, विश्राम स्थलों पर भोजन पकाने की व्यवस्था सुचारु रखने तथा अवैध गैस के उपयोग पर कार्रवाई करने को कहा गया। परिवहन विभाग को वाहनों पर किराया सूची चस्पा करवाने और टेंपो चालकों को निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने से रोकने के निर्देश दिए गए। रोडवेज को मोहर्रम के दौरान पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

दरगाह नाजिम बिलाल खान ने मोहर्रम को मिनी उर्स के रूप में बताते हुए कोविड से बचाव, छतों पर भीड़ की सुरक्षा, नमाज स्थलों की सफाई, ताजियों के ठंडा करने वाले स्थलों पर गोताखोरों की नियुक्ति, स्वयंसेवकों का पुलिस वेरीफिकेशन और खाद्य सामग्री की शुद्धता जैसे बिंदुओं पर ध्यान देने की मांग रखी।

सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल ने निजाम गेट क्षेत्र में जलभराव रोकने के लिए नालों की सफाई, ताजिया सवारी के दौरान ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त करने और आवारा पशुओं पर नियंत्रण की आवश्यकता जताई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी हिमांशु जांगिड़, उपखंड अधिकारी पद्मा देवी, दरगाह दीवान उत्तर अधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, एस एम अकबर, अन्दर कोट पंचायत सचिव शफीक अहमद, मोहर्रम कन्वीनर शाहिद खान, यादगार अंजुमन अध्यक्ष शेख अज़ीम चिश्ती, सचिव शेख इज़हार चिश्ती सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News