Trending News

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत पुष्कर के पावन कपिल कुंड में श्रमदान एवं जल संरक्षण का संदेश

:: Omprakash Najwani :: 16-Jun-2025
:

पुष्कर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को पुष्कर स्थित ऐतिहासिक कपिल कुंड में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत पूजा-अर्चना कर जल संरक्षण हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल तकनीकी या प्रशासनिक विषय नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा, सामाजिक चेतना और सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक जल स्रोतों की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान की बावड़ियां, जोहड़, तालाब और कुंड सदियों से जल संचयन का आधार रहे हैं और कपिल कुंड जैसे पवित्र स्थल हमारी सांस्कृतिक विरासत के जीवंत प्रतीक हैं, जिन्हें संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है।

 


रावत ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों को उनके श्रमदान के लिए बधाई दी। उन्होंने इसे ‘भगीरथ प्रयास’ बताते हुए कहा कि सभी ने मिलकर जल-संपदा के संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों और संगठनों ने कपिल कुंड की सफाई और जीर्णोद्धार में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल देगा, बल्कि सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक चेतना का भी उदाहरण बनेगा।

 


मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और आह्वान किया कि पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन और जल-सुरक्षा के लिए सभी सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में भाजपा, जल संसाधन विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय निकायों और सैकड़ों नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।


 प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रधान रामचंद्र थाकण, कमल पाठक, भुवनेश पाठक, नारायण भाटी, कमल रामावत, लक्ष्मी देवी पाराशर, मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, शंभू चौहान, विष्णु सेन, महेंद्र सिंह खंगारोत, धीरज जादम, घनश्याम भाटी, नरेंद्र चुंडावत, भोलाराम गुर्जर, कुलदीप पाराशर, अखिलेश पाराशर, अशोक पाराशर, अंशुमान पाराशर, दरिया कप्तान सिंह रावत, बन्ना सिंह रावत, हरिशंकर चौहान, ओमप्रकाश बाकोलिया, सौभागमल बाकोलिया, सुमन कुमावत, संदीप पाराशर, मनीष सोनी, भीकमचंद खत्री, हरीश धौलपुरिया, लक्ष्मीकांत गौड़, ओमप्रकाश चंदावत, गौरव कुमार मित्तल, दिनेश यादव, जनार्दन शर्मा और विक्रम सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News