Trending News

खड़गे ने सभापति पद ग्रहण पर राधाकृष्णन को दी बधाई, निष्पक्षता बनाए रखने की उम्मीद जताई

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Dec-2025
:

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के नए सभापति सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया और उनसे अपने कार्यकाल में निष्पक्ष आचरण बनाए रखने की अपील की। संबोधन के दौरान खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए भारत के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि अपनी ओर से और सभी विपक्षी सदस्यों की ओर से राज्यसभा के सभापति पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। खड़गे ने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन की भारी जिम्मेदारी सभापति पर होती है।

खड़गे ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उस कथन को उद्धृत किया, जिसमें कहा गया था कि ‘मैं किसी दल से नहीं हूँ, यानी मैं इस सदन की हर पार्टी से हूँ। संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखने और हर दल के प्रति निष्पक्षता से पेश आना मेरा प्रयास रहेगा। अगर कोई लोकतंत्र विपक्ष को सरकार की नीतियों की निष्पक्ष आलोचना की अनुमति नहीं देता है, तो वह अत्याचार में बदल जाएगा।’ खड़गे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आप उनकी पार्टी के हैं, इसलिए यह कहना आवश्यक है।

सी.पी. राधाकृष्णन के कांग्रेस से पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि उनके चाचा सी.के. कुप्पुस्वामी कांग्रेस से सांसद रहे हैं और तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए। खड़गे ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन द्वारा की गई टिप्पणियां आज भी प्रासंगिक हैं। आपने न केवल उनका पद ग्रहण किया, बल्कि आपका नाम भी उनसे मिलता है। मुझे आशा है कि आप भी उनके जैसे विचार रखते होंगे। कांग्रेस संवैधानिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति प्रतिबद्ध है। सदन के संचालन में हमारे सहयोग और हर सदस्य को उचित अवसर प्रदान करने के प्रति आश्वस्त रहें।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर खड़गे ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा को उन्हें विदाई देने का अवसर नहीं मिला, जो अभूतपूर्व था। खड़गे ने कहा कि सदन के संरक्षक के रूप में सभापति की जिम्मेदारी जितनी सरकार के प्रति है, उतनी ही विपक्ष के प्रति भी है। उन्होंने धनखड़ के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप निष्पक्ष रहेंगे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News