संसद के शीतकालीन सत्र में विरोध जारी, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी हंगामे के चलते कार्यवाही प्रभावित रही। राज्यसभा और लोकसभा दोनों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विरोध जारी रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने लगातार नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
लोकसभा में जैसे ही सत्र शुरू हुआ, विपक्षी सांसदों ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़ो' के नारे लगाए और एसआईआर पर चर्चा की मांग की। सदस्यों से मर्यादा बनाए रखने का आह्वान करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पूरे देश की निगाहें विपक्ष की गतिविधियों पर हैं और सदन में व्यवधान संसद और देश के हित में नहीं है।
प्रश्नकाल के दौरान भी विपक्ष की नारेबाजी जारी रही, लेकिन मंत्री सवालों के जवाब देते रहे। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) और पशुपालन विकास कोष (एएचआईडीएफ) के तहत आवंटित धनराशि पर जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि हर राज्य का विकास जरूरी है और पीएम मोदी ने देश में मत्स्य उद्योग में क्रांति लाने के लिए पीएमएमएसवाई शुरू की, लेकिन पश्चिम बंगाल ने इसका समर्थन नहीं किया। शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ और 19 दिसंबर तक चलेगा।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास