Trending News

एकाधिकार पर राजा का हमला, इंडिगो संकट पर सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Dec-2025
:

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी. राजा ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से उत्पन्न अव्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह हालात सरकार और लोगों दोनों के लिए सबक है कि जब एकाधिकार वाली कंपनियों को उभरने दिया जाता है, तो उसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है। राजा ने कहा कि बढ़ती टिकट कीमतों के बीच यात्रियों के लिए स्थिति और कठिन होती जा रही है।

राजा ने एएनआई से कहा कि सरकार को इस संकट की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि एयरलाइन टिकट लगातार महंगे होते जा रहे हैं और यात्री इन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक कंपनी हावी हो जाती है तो ऐसी अव्यवस्था स्वाभाविक है और इसका प्रभाव सीधे जनता पर पड़ता है।

शनिवार को भी देशभर में इंडिगो का परिचालन बुरी तरह बाधित रहा और 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके चलते मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी और अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंस गए। हवाई अड्डों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, हैदराबाद में 69 नियोजित रद्दीकरण दर्ज हुए, जिनमें 26 आगमन और 43 प्रस्थान शामिल थे। दिल्ली हवाई अड्डे पर जीएमआर के अनुसार 86 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 37 प्रस्थान और 49 आगमन थे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भी संचालन प्रभावित रहा, जहां 35 प्रस्थान और 24 आगमन उड़ानें रद्द रहीं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News