सपा सांसद नदवी की ‘जिहाद’ टिप्पणी पर भाजपा का हमला, माफी और इस्तीफे की मांग
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की ‘जिहाद’ संबंधी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नदवी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के दौरान कहा था कि देश में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हें जिहाद करना पड़ सकता है। इस बयान पर भाजपा सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और इसे संविधान तथा सद्भाव के खिलाफ बताया है।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जो सांसद जिहाद की बात करता है, उसे संसद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पाल ने आरोप लगाया कि नदवी लोगों को भड़काने और उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में 14 घंटे की चर्चा के बाद कानून पारित हुआ और अब उसी का अपमान किया जा रहा है। पाल ने मांग की कि नदवी अपना बयान वापस लें और तुरंत माफी मांगें।
भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुसलमानों पर अत्याचार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 2025 के भारत में सभी वर्ग सुरक्षित हैं और सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक पूर्वाग्रह बढ़ाने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा और अशांति फैलाने की कोशिश करने वाली ताकतों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, सपा सांसद नदवी ने अपनी टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि किसी समुदाय का मजाक उड़ाए जाने और नफ़रत फैलाने का विरोध करना भी जिहाद है। संसद के बाहर नदवी ने कहा कि उन्होंने वही कहा जो आवश्यक था और मीडिया पर आरोप लगाया कि वह देश के मुसलमानों का मनोबल गिरा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी नफ़रत का बहिष्कार करना भी जिहाद है और इसी कारण वे मीडिया का बहिष्कार कर रहे हैं।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास