सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की नाश्ते की बैठक में एकजुटता का संदेश
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ दूसरी नाश्ते की बैठक के बाद दोहराया कि कांग्रेस नेता एकजुट हैं और मिलकर सरकार चलाएँगे। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच, उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने का फैसला केवल पार्टी आलाकमान तय करेगा।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कोई मतभेद नहीं हैं। डीके शिवकुमार और मैं हमेशा एकजुट रहे हैं और आगे भी सरकार को मिलकर चलाएँगे। बैठक में डीके सुरेश भी मौजूद थे। बैठक के दौरान विधानसभा सत्र, किसानों के मुद्दों और राज्य के अन्य विषयों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आलाकमान, विशेष रूप से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए कदमों का हम पालन करेंगे।
सिद्धारमैया ने यह भी बताया कि नाश्ते के दौरान मक्का और गन्ना किसानों के लिए एमएसपी और सरकार के समर्थन पर चर्चा हुई। डीके शिवकुमार ने भी राज्य में विकास और सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना है, और भाजपा व जद(एस) किसी भी फैसले का विरोध कर सकते हैं, लेकिन सरकार किसानों और जनता के हित में काम करती रहेगी।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास