Trending News

नामांकन अनियमितताओं से 25 से अधिक नगर निगम चुनाव स्थगित, पालघर में भाजपा गुटों की भिड़ंत से तनाव

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Dec-2025
:

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान नामांकन पत्रों की अस्वीकृति से जुड़ी अपील प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताएँ सामने आने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने 25 से अधिक नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। ठाणे, बारामती, अमरावती, अहिल्यानगर, नांदेड़, सोलापुर, यवतमाल, धाराशिव, चंद्रपुर, अकोल और पुणे सहित कई ज़िलों में 2 दिसंबर को होने वाला मतदान अब 20 दिसंबर को होगा। अन्य सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न होगा, जबकि इनके परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएँगे।

चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुँच चुका है, ऐसे में यह फैसला कई उम्मीदवारों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अपील प्रक्रिया में नामांकन अस्वीकृति को लेकर पाई गई अनियमितताएँ स्थानीय निकाय चुनावों की पारदर्शिता और प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

उधर, पालघर में आगामी चुनावों के बीच भाजपा के दो गुटों में टिकट के लिए कथित तौर पर 10 लाख रुपये माँगने को लेकर झड़प हो गई, जिससे चुनावी माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा शहर इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक अंबुरे पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छुक कार्यकर्ता वैशाली चव्हाण से 10 लाख रुपये की मांग की। चव्हाण का समर्थन कर रहे समूह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लोकमान्य नगर क्षेत्र में हुई इस झड़प के दौरान अशोक अंबुरे और उनके सहयोगियों ने उनसे छेड़छाड़ की और लाठियों से हमला किया।

स्थानीय सांसद हेमंत सावरा और भाजपा पालघर जिला इकाई अध्यक्ष भरत राजपूत ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुँचे और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। उल्लेखनीय है कि अशोक अंबुरे की पत्नी वार्ड संख्या 14 से चुनाव लड़ रही हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर गैर-संज्ञेय मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News