‘चायवाला’ टिप्पणी पर घमासान, एआई वीडियो को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर हमला तेज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चायवाला’ पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाने के आरोपों पर राजनीतिक घमासान गहराता जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा एआई जनरेटेड वीडियो साझा किए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर व्यक्तिगत हमले और ओबीसी समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक कामदार प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं कर पा रही है, जिसकी पृष्ठभूमि साधारण और गरीब परिवार से रही है। पूनावाला ने एक्स पर लिखा कि रेणुका चौधरी द्वारा संसद का अपमान करने और अब रागिनी नायक द्वारा पीएम मोदी की चायवाला पृष्ठभूमि पर हमला करने से यह साबित होता है कि कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी प्रधानमंत्री की पृष्ठभूमि और परिवार को लेकर कई बार अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक व्यक्ति पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा बोल चुका है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे। विवाद तब और बढ़ गया जब रागिनी नायक ने एक एआई वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में चाय की केतली और गिलास लेकर खड़े दिखाई देते हैं।
विवाद के बीच, शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसदों और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के हालिया बयानों से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में पालतू कुत्ते को लाने के विवाद पर रेणुका चौधरी और राहुल गांधी की टिप्पणियाँ भी सांसदों का अपमान करती हैं। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और अपनी टिप्पणियों की गंभीरता समझनी चाहिए।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास