सैन्य अभ्यास के दौरान टैंक इंदिरा गांधी नहर में डूबा, एक जवान की मौत
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान एक टैंक के इंदिरा गांधी नहर में डूब जाने से एक जवान की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ, जब बख्तरबंद गाड़ियां नहर पार करने का प्रशिक्षण अभ्यास कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, टैंक नहर के बीच फंस गया और देखते ही देखते डूबने लगा।
टैंक में दो जवान सवार थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि दूसरा गहरे पानी में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा मोचन बल और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचीं, लेकिन करीब 25 फुट गहरी नहर में डूब चुके टैंक तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण था।
गोताखोरों और बचाव दल ने कई घंटों के प्रयास के बाद शाम तक जवान का शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास