दिल्ली में पुतिन की यात्रा को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा, 5 हजार से अधिक जवान तैनात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 23वें इंडिया-रशिया एनुअल समिट में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। चार साल बाद होने वाली इस यात्रा में दोनों नेताओं के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, बाहरी दबाव से बाइलेटरल ट्रेड को सुरक्षित रखने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर पर संभावित साझेदारी सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है।
पुतिन की यात्रा से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति के ठहरने का स्थान सार्वजनिक नहीं किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पुतिन के आगमन से लेकर प्रस्थान तक उनकी हर गतिविधि पर दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम की संयुक्त नजर रहेगी। मिनट-टू-मिनट समन्वय के बीच 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, स्वैट टीम, आतंकवाद रोधी इकाइयां, स्नाइपर, क्यूआरटी, ड्रोन-रोधी प्रणाली और हाई-क्वालिटी सीसीटीवी नेटवर्क सहित बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा सक्रिय कर दिया गया है। वीवीआईपी मार्गों पर सुरक्षा कड़ी होने के साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाएगी।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास