उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के स्वागत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा—‘साधारण पृष्ठभूमि से शिखर तक का सफर लोकतंत्र की ताकत’
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन का उच्च सदन में स्वागत किया और उनकी प्रेरक राजनीतिक यात्रा तथा समाज सेवा के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता की सराहना की। राधाकृष्णन सितंबर 2025 में सभापति का पदभार ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन का साधारण कृषक परिवार से लेकर देश के शीर्ष पद तक पहुँचना भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और उनके जीवन से सांसदों को प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि राज्यसभा के सांसद सदन की गरिमा के साथ-साथ सभापति पद की मर्यादा का भी पूर्ण सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का स्वागत करते हुए और उनके मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण फैसले लेकर राष्ट्र को विकास के पथ पर ले जाना गौरव का विषय है। मोदी ने कहा कि राजनीति के उतार-चढ़ाव के बावजूद राधाकृष्णन का यहाँ तक पहुँचना समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा का उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि राधाकृष्णन की प्रोटोकॉल के दबाव में न आने की आदत उन्हें सार्वजनिक जीवन में सशक्त बनाती है। मोदी ने याद किया कि कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में राधाकृष्णन ने इसे सबसे अधिक लाभ कमाने वाले संस्थानों में बदल दिया। झारखंड में आदिवासी समुदाय के साथ उनके बनाए गए संबंधों का उल्लेख भी किया गया। मोदी ने कहा कि उन्होंने राधाकृष्णन को एक कार्यकर्ता, सांसद और जनसेवक के रूप में हमेशा प्रोटोकॉल से मुक्त और जनता के बीच सक्रिय पाया।
सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। राधाकृष्णन पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल और फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। उन्होंने मार्च से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। उच्च सदन ने अपने नए सभापति का औपचारिक स्वागत किया, जबकि विशेष गहन संशोधन विधेयक पर विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास