5 दिसम्बर को पंजाब में दो घंटे का ‘रेल रोको’ आज, किसान संगठन ने दी व्यापक आंदोलन की चेतावनी
किसान मज़दूर मोर्चा (भारत) पंजाब चैप्टर ने 5 दिसंबर को राज्यव्यापी दो घंटे के ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होने वाले इस आंदोलन में किसान 19 ज़िलों में 26 स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर बिजली संशोधन विधेयक 2025 के मसौदे, प्रीपेड बिजली मीटरों के विरोध और भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सार्वजनिक संपत्ति की जबरन बिक्री पर आपत्ति जताएंगे। मोर्चा ने कहा कि किसान पुराने बिजली मीटरों को फिर से लगाने और उन उपायों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं जिनके बारे में उनका मानना है कि ये सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुँचाते हैं और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को कमजोर करते हैं।
मोर्चा के नेताओं ने ‘रेल रोको’ को प्रतीकात्मक और शांतिपूर्ण प्रतिरोध बताया है, जिसका उद्देश्य किसानों की लंबे समय से लंबित चिंताओं की ओर केंद्र का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि निरंतर उपेक्षा आंदोलन को तेज कर सकती है। घोषणा के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन पंजाब भर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होगा, जिनमें दिल्ली-अमृतसर मुख्य लाइन पर अमृतसर ज़िले के देवीदासपुरा और मजीठा, साथ ही अमृतसर-जम्मू कश्मीर मार्ग के गुरदासपुर के प्रमुख स्टेशन—बटाला, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक—शामिल हैं।
पठानकोट में परमानंद फाटक पर प्रदर्शनकारियों के जुटने की योजना है, जबकि तरनतारन ज़िले में तरनतारन रेलवे स्टेशन पर विरोध होगा। दो घंटे की अवधि के दौरान रेलवे परिचालन में अस्थायी व्यवधान की आशंका है। यात्रियों को संभावित देरी, मार्ग परिवर्तन या रद्दीकरण की जाँच करने की सलाह दी गई है। किसान मज़दूर मोर्चा ने समर्थकों से अनुशासन बनाए रखने और विरोध को शांतिपूर्ण रखने का आग्रह किया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि 5 दिसंबर की कार्रवाई व्यापक अभियान की शुरुआत है, जब तक कि अधिकारी किसानों की चिंताओं का समाधान नहीं करते।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास