Trending News

इंफाल घाटी में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

:: Editor - Omprakash Najwani :: 04-Dec-2025
:

मणिपुर की इंफाल घाटी में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के लोइटैंग सांडुम हिल से एक .303 राइफल, एक डबल-बैरल बंदूक, एक सिंगल-बैरल बंदूक और नौ एमएम की पिस्तौल मिली। बरामद किए गए अन्य सामानों में 118 कारतूस, एक हथगोला, आठ डेटोनेटर और विभिन्न प्रकार की आठ मैगजीन शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले के केइराओ वांगखेम के पास नगरियान हिल की तलहटी से 12-बोर की एक सिंगल-बैरल बंदूक, मैगजीन के साथ नौ एमएम एसएमजी कार्बाइन, दो हथगोले और लगभग दो किलोग्राम वजन का एक आईईडी भी बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News