नगालैंड स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी शुभकामनाएं, जीवंत परंपराओं और जुझारू भावना की सराहना
नगालैंड का गठन 1 दिसंबर 1963 को भारत के 16वें राज्य के रूप में किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को नगालैंड राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नगालैंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की जीवंत परंपराएं और वहां के लोगों की जुझारू भावना राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करती है।
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नगालैंड की बहनों और भाइयों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि राज्य की जीवंत परंपराएं और इसके लोगों की जुझारू भावना हमारे राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करती है। अमित शाह ने कामना की कि नगालैंड शांति, प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़े।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास